प्रदेश की पुलिस को मिले १२०० जवान


प्रदेश की पुलिस को दिन 1200 जवान मिल गए हैं। इन जवानों में 890 जवान पुरुष हैं, तो 310 महिला पुलिस हैं। इन जवानों ने पुलिस लाइन, द्वितीय वाहिनी, 11 वीं वाहिनी व 27 वीं वाहिनी पीएसी में ट्रोनग ली है। गुरुवार को सभी ने पोसग आउट परेड में हिस्सा लिया और कर्तव्यनिष्ठा की शपथ ली। पुलिस लाइन ग्राउंड को बेहतरीन ढंग से सजाया गया था। यहां पर 2018 बैच की 310 महिला रिक्रूट छह माह की ट्रोनग के बाद वर्दी में तैयार खड़ी थीं। मुख्य अतिथि डीएम शीतल वर्मा ने परेड का निरीक्षण किया। जिसके बाद महिला सिपाहियों ने मान प्रणाम दिया और पोसग लाइन को पार किया। लाइन को पार करते ही महिला सिपाही खुशी से उछल पड़ीं। उनके चेहरों की खुशी देखते ही बन रही थी। डीएम ने परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली महिला आरक्षियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। सभी को कर्तव्य निष्ठा की शपथ दिलाई। इस मौके पर एसपी व डीएम ने कहा कि ट्रोनग के दौरान सभी को पुलिोसग के गुर सिखाए गए हैं। आप जहां भी तैनात रहेंगे, वहां कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखेंगे। इस मौके पर एएसपी मधुबन सिह, सीओ लाइन अखंड प्रताप सिह, सीओ सदर समर बहादुर, आआद चंद्रप्रकाश शुक्ल, जेल अधीक्षक दिनेश चंद्र मिश्रा आदि मौजूद रहे।