भूख हड़ताल में तब्दील हुआ तीन दिन से चल रहा क्रमिक अनशन


बलिया : क्षेत्र में जर्जर सड़क के निर्माण व मरम्मत नहीं किए जाने, मुख्य सड़क से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर तीन दिन से चल रहा क्रमिक अनशन बुधवार को भूख हड़ताल में तब्दील हो गया. पहले दिन धरनास्थल पर आए तहसीलदार सदर और अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग का किया गया वादा पूरी तरह झूठ साबित होने तथा किसी जिम्मेदार अधिकारी द्वारा अब तक अनशन की सुधि नहीं लिए जाने से अनशनकारियों सहित लोगों में आक्रोश पनपने लगा है. अगर समस्या का समाधान शीघ्र नहीं हुआ तो आंदोलन अपनी व्यापकता की ओर अग्रसर होगा. 
युवा नेता आजाद भोला पांडेय आनंद प्रकाश पांडेय की अगुवाई में क्षेत्रीय युवाओं ने जनता के सहयोग से सोमवार से हल्दी ढाले पर क्रमिक अनशन किया जा रहा है. तीसरे दिन उसे भूख हड़ताल में तब्दील कर दिया गया. एनएच 31 से हल्दी व अन्य गांवों को जोड़ने वाली सड़कों की मरम्मत व निर्माण की मांग के लिए युवाओं ने क्षेत्रीय जनता के सहयोग से स्थानीय डाले पर सोमवार से जन आंदोलन की शुरुआत की थी. सूचना मिलते ही पहुंचे तहसीलदार बलिया गुलाब चंद्रा व पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने आश्वासन दिया था कि मंगलवार की सुबह से कार्य शुरू होगा. लेकिन विभाग द्वारा कार्य शुरू नहीं होने पर युवा बुधवार के दिन भूख हड़ताल पर बैठ गए. आजाद भोला पांडेय ने बताया कि जब तक रोड का मरम्मत व निर्माण कार्य शुरू नहीं होगा तव तक भूख हड़ताल जारी रहेगा. चेतावनी दिया कि अधिकारी नहीं चेते तो हम लोग यहीं आत्मदाह भी करेंगे. जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी. इस मौके पर आकाश दुबे पूर्व अध्यक्ष, गोलू सिंह, पीयूष पांडेय, विशाल प्रताप सिंह, मनीष सिंह दीक्षित, राहुल सिंह, छोटू उपाध्याय, विशाल दुबे, अभिषेक सिंह, अमित चौबे, कुर्बान अंसारी, कुणाल पांडेय, विक्की सिंह, रवि मिश्र, मोहन गुप्ता सहित सैकड़ों युवक व ग्रामीण उपस्थित रहे. 


 


अतीश कुमार उपाध्याय