गठित टीम ने किया रोगग्रस्त धान के चावल का परीक्षण


बलिया : खाद्य तथा रसद विभाग उत्तर प्रदेश के आयुक्त मनीष चौहान के निर्देश पर जिलाधिकारी बलिया ने जनपद में मिथ्या कंडुवा रोग से प्रभावित धान से निकलने वाले चावल की गुणवत्ता एवं मात्रा का परीक्षण बुधवार को हुआ. क्षेत्र के बादामी राइस मिल पर गठित टीम ने परीक्षण किया. परीक्षण (टेस्ट हलिंग) हेतु जिलाधिकारी ने अपर जिला अधिकारी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी एवं भारतीय खाद्य निगम के अधिकारियों की कमेटी बनायी थी. 
टीम के अधिकारियों ने मिल पर धान की तौल एवं चावल के गुणवत्ता का भी परीक्षण किया. अपर जिलाधिकारी राम आसरे, जिला खाद्य विपणन अधिकारी अविनाश चंद्र सगरवाल, प्रबंधक गुणवत्ता नियंत्रक भारतीय खाद्य निगम सूबेपाल, सहायक गुणवत्ता नियंत्रक भारतीय खाद्य निगम वरुण राय, सहायक गुणवत्ता नियंत्रक भारतीय खाद्य निगम रामाधार एवं विपणन निरीक्षक सुखपुरा प्रदीप कुमार इस दौरान मौजूद रहे. इस मौके पर राइस मिल एसोसिएशन के पदाधिकारी भी मौजूद रहे. जिसमें जिलाध्यक्ष गजेंद्र गुप्त, प्रादेशिक संयोजक कन्हैया यादव, संरक्षक राजेश सिंह, रीजनल चेयरमैन ध्रुव सिंह आदि उपस्थित रहे. मिल संचालक संतोष गुप्ता ने अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया.